हिंसा की घटनाओं का फायदा उठाकर बैंक से लूट करोड़ों रुपए।


Taking advantage of the incidents of violence, loot from the bank crores of rupees.

मणिपुर में चल रही हिंसा की घटनाओं का फायदा उठाकर अनियंत्रित भीड़ ने चुराचांदपुर के एक्सिस बैंक ब्रांच से 4 से 5 करोड़ रुपए की लूट कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार घातक हथियारों से लैस एक अनियंत्रित भीड़ ने शटर का ताला तोड़कर बैंक पर हमला किया। उसके बाद बैंक की संपत्तियों की तोड़फोड़ कर सामान लूट लिया। जिसमें कंप्यूटर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरे, घूमने वाली कुर्सी की, पैसे गिनने वाली मशीन, बड़ी बैटरी, गैस सिलेंडर, इन्वर्टर, एक सिंगल बैरल लाइसेंस गन और और 11,77,578 लाख रुपए कैश शामिल है। सोमवार को दोपहर 1.30 बजे शाखा के प्रबंधक ने बैंक आकर स्ट्रांग रूम टूटा हुआ देखा। जहा लगभग 4/5 करोड़ रुपए नकद और सोना था। जो बैंक से गायब था। बैंक अधिकारी ने तुरंत चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen