सालार फिल्म के ट्रेलर पर सस्पेंस जारी, कोई भी इंफॉर्मेशन बाहर नहीं आने दे रहे है फिल्म के मकर्स।


Suspense continues on the trailer of Salar film, no information is allowing the films Capricorn to come out.

सितंबर के पहले या आखिरी सप्ताह में प्रभास स्टारर सालार का ट्रेलर रिलीज हो सकता है। फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर टीनू आनंद से मिली जानकारी के अनुसार काफी तेजी से सालार के ट्रेलर पर काम किया जा रहा है। फिल्म की डबिंग भी स्टार्ट हो चुकी है। उनके कॉन्ट्रैक्ट में फिल्म से जुड़े डेवलपमेंट को राज रखने की बात कही गई थी। इसलिए वह ज्यादा कोई जानकारी नहीं दे सकते है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen