रामलला के मस्तक पर इसी रामनवमी होगा सूर्यतिलक।


Suryatilak will be this Ram Navami on the head of child Ram

रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को हो गई है। अयोध्या में रामलला के मंदिर में विराजित बालक राम के मस्तक पर इसी रामनवमी को दोपहर 12 बजे सूर्य स्वयं तिलक करेंगे। मंदिर का शिखर अभी अधूरा है, लेकिन सूर्य तिलक के लिए जरूरी शिखर को 17 अप्रैल से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट एसके पाणिग्रही ने बताया कि इसके लिए मंदिर के शिखर से गर्भगृह तक उपकरण डिजाइन किया गया है। रामलला के पूजन के लिए अर्चकों की नियुक्ति और प्रशिक्षण देने वाले आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया कि उनकी सेवा अभी राजकुमार की तरह हो रही है, जिसमें रबड़ी-मालपुआ का भोग शामिल है, और उन्हें शयन से पहले चारों वेद सुनाए जा रहे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen