मिलावटी-सिंथेटिक दूध की बिक्री रोकने के लिये सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी


Supreme Court formed a committee to stop the sale of adulterated-scratch milk

 मिलावटी और सिंथेटिक दूधों के उत्पादन पर नकेल कसने के लिए  सुप्रीम कोर्ट ने एक मॉनिटरिंग कमेटी बनायीं है।कमेटी ने राज्य सरकार से दाे साल के अंदर विभिन्न जिलाें में लिए गए दूध के सैंपल और उस पर हुई कार्रवाई की रिपाेर्ट मांगी है। मुजफ्फरपुर जिले में चल रहे मिलावटी  दूधों की बिक्री पर FSSAI ने संज्ञान लिया है और इसकी जांच कर रही है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen