सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जताई चिंता, पहले भेजे गए नामो को रोके रखने से वरिष्ठता का नुकसान।


Supreme Court collegium expressed concern: Loss of seniority loss due to stopping the names sent earlier

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में न्यायधीशों की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम और सरकार के बीच चल रहा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। सुप्रीम कॉलेजियम का रोष और ऐतराज फिर से खुल कर सामने आया। कॉलेजियम ने कहा है कि पहले संस्तुत नामों को रोकने से वरिष्ठता को होने वाला नुकसान गंभीर चिंता का विषय है। कॉलेजियम ने 4 जिला न्यायधीशों को मद्रास हाई कोर्ट में नियुक्ति के लिए सिफारिश की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen