नूर आलम खां की जीत पर समर्थक ने चलाई गोलियां।


Support fired bullets on Noor Alam Khans victory

पाकिस्तान के असेंबली इलेक्शन में नेशनल असेंबली 28 से नूर आलम खान जीत गए हैं। इस जीत के बाद उनके समर्थक ने कुछ खास अंदाज में ही जीत का जश्न मनाया और इस जश्न के चलते नूर के समर्थक ने फायरिंग की। इस दौरान वहां जिंदाबाद के नारे भी लगते रहे। पाकिस्तान के पेशाबर से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen