सुकन्या मंडल की अंतरिम जमानत याचिका को दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता अणुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या है। फिलहाल पिता-पुत्री भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी से संबंधित धनशोधन मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। तो वही पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कोयला चोरी मामले में ईडी ने समन जारी किया है। ईडी अधिकारी के अनुसार श्रीमान घटक ने अब तक 10 बार से अधिक बार ईडी दफ्तर जाने से इनकार किया है। बता दें कि सीबीआई ने पिछले साल सितंबर में उनके कोलकाता और आसनसोल वाले आवास में तलाशी अभियान चलाया गया था।
अंतरिम जमानत याचिका खारिज हुई सुकन्या मंडल की, ममता सरकार के मंत्री को ईडी से समन।
