पाकिस्तान में आतंकवादियों का कहर अब भी छाया हुआ है। मंगलवार को भी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती आतंकवादी हमला हुआ है। खबर के अनुसार, आत्मघाती हमलावरों ने एक पुलिस थाने को अपना निशाना बनाया था। तो वही, इस हमले में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है और 28 लोग गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती आतंकवादी हमला, पुलिस थाने को निशाना बनाया।
