सोमवार दोपहर को पाकिस्तान के एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में अब तक 100 लोगों की मौत हुई है और 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस प्रमुख मुहम्मद एजाज खान के अनुसार उस समय 300 से 400 पुलिसकर्मी नमाज के लिए मस्जिद में जमा हुए थे।आत्मघाती हमलावर 10 से 12 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री लेकर मस्जिद में दाखिल हुआ था। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने ली है।
पाकिस्तान के पुलिसकर्मियों पर आत्मघाती हमला।
