ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ और ज़ी डीएनए के एंकर सुधीर चौधरी ने जी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया l खबरों के मुताबिक सुधीर चौधरी और ज़ी के मालिक सुभास चंद्रा के बीच काफ़ी दिनों से अनबन चल रही थी l सुधीर चौधरी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद को एक्स ज़ी मीडिया सीईओ कह इस बात की पुष्टि की हैंl हालांकि अभी तक सुधीर चौधरी ने कोई नया शो कमिट नहीं किया हैं, लेकिन उम्मीद हैं वो नई तैयारियो के साथ टीवी स्क्रीन पे जल्द ही दिखेंगे l