JTL इंडस्ट्रीज के पिछली तिमाही के दमदार नतीजे आए सामने


Strong results of JTL Industries of last quarter came out

कल मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी, जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.47% की कमजोरी दर्ज की गई थी, और यह कारोबार में 5.50 रुपए की कमजोरी पर 224.70 रुपए पर थे। पिछले महीने, इस कंपनी ने 7.51% की रिटर्न दिया था और चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसके 52 हफ्तों के उच्च स्तर और निचले स्तर 239 रुपए और 141 रुपए हैं। पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को करीब 50% का रिटर्न दिया है। JTL Industries की तिमाही सेल्स वॉल्यूम पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 57% बढ़ा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen