अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी की कहानी।


Story of Amritpal Singhs arrest.

अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी आसान नहीं रही, न उनके लिए न पुलिस के लिए। जो व्यक्ति अलग देश की मांग रखने की हिम्मत रखता था,वह रिश्तों के जाल में फंस गया। दरसल, जब एक-एक करके उसके साथियों का साथ कम होता गया तब-तब वो अपने काम में ढीला पड़ता गया। सबसे पहले पुलिस ने उसके सबसे खास समर्थक पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया, जिससे उसके बाकी सब समर्थक भी धीरे धीरे पीछे होते गए, लेकिन असली खेल तब शुरू हुआ जब उसकी पत्नी से एयरपोर्ट पर 3 घंटों तक पूछताछ हुई। उस घटना ने अमृतपाल को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था।    

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen