शेयर बाजार के लिए बुधवार को दिन बेहद खराब रहा। सेंसेक्स और निफ्टी खुलने के बाद धीरे-धीरे गिरते रहे। बीएसई के सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की गिरावट हुई। बीएसई सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 73,162.82 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिर दिन का कारोबार खत्म होने पर ये 790.34 अंक या 1.08 फीसदी टूटकर 72,304.88 के स्तर पर बंद हुआ। इससे लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के 10 शेयरों का भी बुरा हाल हो गया और निवेशकों को तगड़ा घाटा हुआ। निफ्टी में 247.20 अंक या 1.11 फीसदी की गिरावट आई।
शेयर बाजार: सेंसेक्स 790 अंक गिरकर बंद।
