गुरुवार को शेयर बाजार की तेजी के बाद आज फिर शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 188 अंक की तेजी पर 65820 के लेवल पर कामकाज कर रहा था और इसी निफ्टी 58 अंक की तेजी पर 19604 के लेवल पर कामकाज कर रहा था।
शेयर बाजार की तेजी के पीछे की वजह आरबीआई का फैसला और एशियाई शेयर बाजारों की मजबूती मानी जा रही है। साथ ही, कच्चे तेल के भाव में कमजोरी चल रही है। आज गिफ्ट निफ्टी पांच अंक की तेजी पर खुला था, इससे संकेत मिल रहे थे कि शेयर बाजार में रिकवरी हो सकती है।