शेयर बाज़ार का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा।


Stock market market cap reached 4 trillion dollars

शेयर बाजार में लगातार तेजी के कारण BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप नवंबर 29 को पहली बार रिकॉर्ड 4 ट्रिलियन डॉलर, यानी करीब 333 ट्रिलियन रुपए को पार कर गया। इस साल से मार्केट कैप में 600 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। सेंसेक्स 15 सितंबर के रिकॉर्ड हाई से लगभग 2% नीचे है। हालांकि, आज सेंसेक्स 727 अंक बढ़कर 66,901 पर बंद हुआ, और निफ्टी में भी 206 अंक की बढ़त रही, जो 20,096 पर बंद हुआ। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen