प्री-ओपन सेशन में शेयर बाजार ने फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के कारण कमजोरी का सामना किया। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में भारी कमजोरी दर्ज की गई। शेयर बाजार प्री ओपन सेशन में करीब 441 अंक की कमजोरी पर कामकाज कर रहा था और यह 65,554 अंक के नीचे खिसक गया था जबकि निफ्टी 19512 के लेवल पर कामकाज कर रहा था और इसमें 141 अंक की कमजोरी दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100, S&P बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स, निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, आदि में भी कमजोरी दर्ज की गई।
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 435 अंक गिरा
