हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 325 अंक गिरा


Stock market declines, Sensex dropped 325 points on the first trading day of the week

आज से शुरू हुए नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आज सेंसेक्स 325 अंक गिरकर 64,933 पर बंद हुआ और निफ्टी 82 अंक टूटकर 19,443 पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी आज 105 अंक फिसलकर 43,891 पर बंद हुआ। गिरावट के बीच आज BSE मिड कैप तेजी देखने को मिली। मिड कैप आज 34 अंक उछल कर 32,817 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप आज 2 अंक टूटकर 38,814 के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen