लगातार दूसरे हफ्ते भी शेयर बाजार में गिरावट, जानें निफ्टी के महत्वपूर्ण स्तर।


Stock market declines for the second consecutive week, know the important level of Nifty.

लगातार दूसरे हफ्ते भी शेयर बाजार में गिरावट दिखी है। इस हफ्ते सेंसेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट के बाद 65721 अंको पर बंद हुआ और निफ्टी में 0.7 फीसदी की गिरावट के बाद 19509 अंको पर बंद हुआ है। हालाकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते FII ने नेट आधार पर 2595 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। तो वही DII ने 5617 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। साथ ही NPTC और टेक महिंद्रा निफ्टी 50 का टॉप गेनर रहे हैं। SBI और बजाज फिनवर्स का नाम सबसे नीचे रहा हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen