कनाडा के हिंदी फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों में छोड़ा स्टिक बॉम


Stick bom left in Canadian Hindi film showing Hindi film

कनाडा में तीन मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में हिंदी फिल्मों के शो के दौरान हानिकारक बदबूदार पदार्थ (स्टिंक बम) छिड़का गया। जिसके बाद थिएटरों को खाली करा दिया गया। जिस समय ये घटना हुई, उस वक्त इन थिएटरों में हिंदी फिल्में एनिमल, सैम बहादुर और टाइगर-3 दिखाई जा रही थी। पुलिस ने कहा कि अज्ञात पदार्थ के संपर्क में आने के कारण कई संरक्षकों का इलाज किया गया और किसी गंभीर चोट की सूचना नहीं मिली।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen