स्किल टेक स्टार्टअप Suraasa ने Vinners के नेतृत्व में ताजा फंडिंग राउंड मे 10 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग राउंड में संयुक्त अरब (UAE) के NB Ventures, सिंगापुर के Super Morpheus और भारत के SucSEED Innovation ने भी भागीदारी दिखाई। Suraasa के को-फाउंडर ऋषभ खन्ना ने बताया कि ताजा फंडिंग का उपयोग शिक्षकों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करियर के अवसरों की मौके दिलवाने के लिए किया जाएगा।
स्टार्टअप Suraasa ने जुटाई 10 करोड़ रुपये की फंडिंग।
