स्टार्टअप Money View 619 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने में कामयाब।


Startup Money View managed to raise funding of Rs 619 crore.

साल 2014 में स्थापित बेंगलुरु स्थित फिनटेक स्टार्टअप Money View ने Apis Partners के नेतृत्व में सीरीज ई फंडिंग राउंड में 619 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग राउंड में Tiger Global, Winter Capital और Evolvence की भागीदारी भी देखी गई। फंडिंग के बारे में जानकारी देते हुए Money View के सीईओ पुनीत अग्रवाल ने कहा कि ताजा फंडिंग का उपयोग टीम को बढ़ाने और अपनी लीडरशिप को मजबूत करने के किया जाएगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen