दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी ओवरसीज एजुकेशन कंपनी Leap Scholar ने हाल ही में सीरिज़ डी फंडिंग राउंड में 585 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है इस राउंड में मौजूदा निवेशक Jungle Ventures और Sequoia Capital India के साथ नए निवेशकों Steadview Capital और Paramark Ventures की भागीदारी देखी गई। स्टार्टअप ने Owl Ventures के नेतृत्व में यह फंडिंग जुटाई है इन फंडिंग के पैसों से ज्यादा छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। Leap के को-फाउंडर वैभव सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स को हमारी यूनिक वन-स्टॉप अप्रोच से प्यार है।
स्टार्टअप: Leap Seholar ने जुटाई 585 करोड़ की फंडिंग
