फिनटेक स्टार्टअप KreditBee ने सीरीज-D फंडिंग राउंड में 650 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। अजीम प्रेमजी के प्रेमजी इन्वेस्ट, टीपीजी समर्थित न्यूक्वेस्ट कैपिटल पार्टनर्स, मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स और मिराए एसेट वेंचर्स की भागीदारी देखी गई। ताजा फंडिंग के बारे में जानकारी देते हुए स्टार्टअप के सीईओ मधुसूदन एकम्बरम ने बताया कि इस फंडिंग का उपयोग पोर्टफोलियो में विविधता लाने और इसके तकनीकी स्टैक को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।
स्टार्टअप KreditBee ने जुटाई 650 करोड़ रुपए की फंडिंग।
