स्टार्टअप Hoovu Fresh ने जुटाई 6.5 करोड़ रुपए की फंडिंग।


Startup Hoovu Fresh raised funding of Rs 6.5 crore.

ताजा फूल मोहिया कराने वाला स्टार्टअप Hoovu Fresh ने Sauce.VC के नेतृत्व में प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में 6.5 करोड रुपए की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग में संगीत अग्रवाल (मोकोबारा के संस्थापक), अक्षय दुजोदवाला (मंगलम ऑर्गेनिक्स में सीएसओ), निखिल भंडारकर (पैंथेरा पीक कैपिटल के संस्थापक) और Mylktree फैमिली ऑफिस ने भी भागीदारी दिखाई। स्टार्टअप की को-फाउंडर रिया करुतुरी के मुताबिक ताजा फंडिंग का उपयोग अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen