स्टार्टअप Galgal Money को मिली 8 करोड़ रुपये की फंडिंग।


Startup Galgal Money received a funding of Rs 8 crore.

फिनटेक स्टार्टअप Galgal Money ने एंजल निवेशकों से ताजा फंडिंग राउंड में 8 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। ताजा फंडिंग के बारे में जानकारी देते हुए स्टार्टअप के को-फाउंडर हर्ष छत्रपति ने बताया कि इस फंडिंग की मदद से फर्म ग्राहक अनुभव को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में निवेश करने और भारत में युवाओं के लिए नियो-बैंकिंग अनुभव को बढ़ाने वाली सुविधाओं को लाने में मदद मिलेगी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen