स्टार्टअप ClassMonitor ने जुटाई 10 करोड़ रुपये की फंडिंग।


Startup Classmonitor raised funding of Rs 10 crore.

एडटेक स्टार्टअप ClassMonitor ने Lead Investor Frontline Strategy Funds के नेतृत्व में प्री सीरीज ए राउंड में 10 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। इस राउंड में Khimji Family और मौजूदा निवेशकों Sarvann & Calega Family Office ने भी भागीदारी दिखाई। ClassMonitor के को-फाउंडर और सीईओ विजीत पांडे ने बताया कि ताजा फंडिंग का उपयोग बच्चों के सीखने के अनुभवों को बढ़ाने के लिए और एआई-एमएल-आधारित तकनीक का लाभ लेने के लिए होगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen