'स्टारशिप' आज भरेगा अपनी पहली उड़ान।


Starship will fill its first flight today.

दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप आज लॉन्च होगा। इसे दुनिया के दूसरे सबसे आमिर कारोबारी एलोन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है। स्टारशिप 17 अप्रैल 2023 को शाम साढ़े 6 बजे अपनी पहली ऑर्बिटल टेस्ट फ्लाइट की उड़ान भरेगा। एलोन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा की सफलता शायद मिले, लेकिन एक्साइटमेंट की गारंटी है। इस रॉकेट के मदद से मनुष्य पृथ्वी के अलावा किसी और गृह पर भी जा पाएगा और यह स्पेसशिप इस काम को करने मे 1 घंटे से भी कम का समय लेगा। 
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen