श्रवण के पहले सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला : बाबा भोले का दूध-जल से किया अभिषेक


Srikashi Vishwanath Dham gathered by devotees: Baba Bholes milk-water anointing and special arrangements

बाबा भोले के श्रद्धालुओं का रेला श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में उमड़ पड़ा। 2.10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा का दूध-जल से अभिषेक किया। भक्तों के मन में आस्था, श्रद्धा और उल्लास की लहरें उठीं। श्रद्धालुओं को 30 मिनट में गर्भगृह तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बैरिकेडिंग और रेड कारपेट की व्यवस्था की गई है। चार द्वारों से भक्तों को प्रवेश मिलेगा। वाहनों की प्रवेश पर प्रतिबंध है। मैदागिन और गोदौलिया से ई-रिक्शा और व्हीलचेयर की व्यवस्था हुई है। श्रद्धालुओं को सेलफोन और बैग लेकर नहीं जाने दिया जाएगा। धाम में पालीथिन, कैमरा, मोबाइल, माचिस, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि की प्रतिबंधित है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen