श्रीलंका का नया कानून बन सकता है श्रीलंका के लिए खतरा।


Sri Lankas new law can become a threat to Sri Lanka.

गुरुवार को श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदास राजपक्षे ने आतंकवाद विरोधी कानून को लेकर नई घोषणा की हैं। विजयदास राजपक्षे के अनुसार कठोर आतंकवाद विरोधी कानून की जगह नया आतंकवाद विरोधी विधेयक संसद में कुछ दिनों बाद पेश किया जाएगा। इस नए आतंकवाद विरोधी विधेयक को लेकर वकीलों का कहना था कि यह नया विधेयक नागरिकों की स्वतंत्रता और कानून के शासन को चुनौती देने के साथ उसे कमजोर करेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen