भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रनों से हराकर मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ दोनों टीमें अब सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 207 रनों का टारगेट दिया था। इस टारगेट को हासिल करने के लिए भारतीय टीम ने पूरे 20 ओवर खेले लेकिन वो सिर्फ 190 रन ही बना सकी।
श्रीलंका ने 16 रनों से जीता सीरीज का दूसरा मुकाबला।
