दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइस जेट फ्लाइट के पैसेंजर केबिन में अचानक धुआँ भरने से फ्लाइट में अफरा तफरी मच गई l उस समय फ्लाइट 5000 फुट की ऊचाई पर थी l स्पाइस जेट के प्रवकक्ता के मुताबित पायलट ने प्लेन मे धुआँ देखते ही वापस दिल्ली आने का निर्णय कर लिया l दिल्ली एयरपोर्ट पे फ्लाइट और पैसेंजरस को सुरक्षित उतारा गया l स्पाइस जेट ने इस घटना की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी हैl