दिसंबर के तीसरे सप्ताह से मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा में कम अंक लाने वाले 3.50 लाख छात्र-छात्राओं की विशेष कक्षाएं शुरू की जाएगी और सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इसकी सूचना दी गई है। इन विशेष कक्षाओं में पटना से 35476, भागलपुर से 30896, गया से 28342, मुजफ्फरपुर से 27890, गोपालगंज से 25154, रोहतास से 22564, पूर्णिया से 21786, पचंपारण से 15437, पूचंपारण से 10675, मधुबनी से 9876 छात्र-छात्रा शामिल होने वाले है।
बिहार बोर्ड पटना:सेंटअप परीक्षा में कम अंक लाने वाले 3.50 लाख छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षाएं चलाई जाएगी, प्रशासन का फरमान।
