कोरोना के चलते साउथ के सुपरस्टार और DMDK नेता का निधन।


Souths superstar and DMDK leader died due to Corona.

साउथ के सुपरस्टार और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम फाउंडर विजयकांत का 71 वर्षी की उम्र में निधन हो गया, जहा उन्होंने चेन्नई के एमआईओटी अस्पताल में आखिरी सांस ली। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, निमोनिया के कारण 26 दिसंबर को उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहा उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और सांस लेने में उन्हे तकलीफ हो रही थी। इसीलिए उन्हे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen