दक्षिण कोरिया ने साल के साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर की सुबह 3 मिसाइलें दागी। दक्षिण कोरिया ने ये विस्फोटक मिसाइलें जापान के समुद्री तट पर दागीं। जापान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि ये मिसाइलें सुबह 8 बजे के बाद 15 मिनट में दागी गई। इन मिसाइलों को राजधानी प्योंगयांग में बने सेंटर से लॉन्च किया गया था। इन मिसाइलों ने 350 किलोमीटर की दूरी तय की।
दक्षिण कोरिया ने 15 मिनट में दागी 3 मिसाइलें।
