छत्तीसगढ़ में सीएम की शपथ से पहले नक्सलियों द्वारा नारायणपुर में IED ब्लास्ट किया गाया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जख्मी हुए। हमला राजधानी में आयोजित समारोह से पहले हुआ, जहां विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ लेनी थी। नक्सलियों ने आमदई खदान में IED प्लांट किया था, जिससे CAF 9वीं बीएन बटालियन के जवानों को नुकसान हुआ। SP पुष्कर शर्मा ने हमले की पुष्टि की है। सोमवार को सुकमा जिले में भी नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए थे।
छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में जवान शहीद
