इसरो की आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट ने 126 दिनों में 15 लाख किमी की दूरी तय करके 6 जनवरी को सन-अर्थ लैग्रेंज पॉइंट 1 (L1) पर पहुंच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन को बधाई दी। यह मिशन 5 साल तक चलेगा। इस स्पेसक्राफ्ट में 440N लिक्विड अपोजी मोटर लगा है जो इसे हेलो ऑर्बिट में पहुंचाने में मदद करता है। L1 अंतरिक्ष में ऐसा स्थान है जहां पृथ्वी और सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्तियां संतुलित होती हैं।
सोलर मिशन आदित्य L1 लैंगरेज पॉइंट पर पहुंचा
