हरियाणा प्रदेश के सिरसा के लखवारा गांव में एक गोवंश गायों को चारा खिलाने के लिए पुल पर ले गया था, जहां पर किसी ने गाय के मुंह में विस्फोटक पदार्थ रख दिया। गाय ने जैसे ही चारा खाने के लिए मुंह दबाया विस्फोटक का धमाका हुआ और गाय के मुंह चिथड़े उड़ गए। आनन-फानन में लोगों ने गाय को पशु चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान ही गाय ने दम तोड़ दिया। इतनी बेरहमी से गाय की हत्या शायद ही किसी ने किया हो।
इतनी क्रूरता गाय के मुंह में विस्फोटक रखकर कर दिया धमाका
