अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (AMSL) ने डिफेंस सेक्टर में कारोबार करने के लिए एक अलग एंटिटी बनाने की घोषणा की है। इस कंपनी ने हैदराबाद में बेस्ड होकर इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट, एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में टेक-बेस्ड सॉल्यूशंस प्रदान करने का काम किया है। यह कंपनी ₹100 से कम कीमत वाले स्मॉल-कैप शेयरों में से एक है और अच्छा रिटर्न दे चुकी है। कंपनी ने पिछले छह महीनों में 95% और इस साल में 75% रिटर्न दिया है।इसका मार्केट कैप ₹1254 करोड़ है। इसका 52-वीक हाई ₹63.80 है जबकि इसका 52सप्ताह का न्यूनतम स्तर ₹15.03 है.
₹100 से सस्ते शेयर वाली स्मॉलकैप कंपनी ने दी बड़ी जानकारी।
