मंगलवार से एस जे लॉजिस्टिक्स के आईपीओ पर निवेशक दांव लगा पाएंगे। 38.4 लाख शेयर कंपनी निवेशकों के लिए जारी करेगी और 121 रुपए से 125 रुपए एस जे लॉजिस्टिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया है। मंगलवार को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 105 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है। जीएमपी से मिली जानकारी के अनुसार, अगर एस जे लॉजिस्टिक्स की लिस्टिंग 230 रुपए पर हुई, तो इससे पहले ही दिन निवेशकों को 84 प्रतिशत का फायदा होगा।
एस जे लॉजिस्टिक्स के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका, निवेशकों को मिलेगा 84% का फायदा।
