यूक्रेन में मार गिराये रूस के छह जासूसी बैलून।


Six detective balloons of Russia killed in Ukraine.

रूस और यूक्रेन के बीच करीब सालभर से चल रही जंग अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी हाल ही में यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस के 6 जासूसी बैलून नजर आए जिन्हें यूक्रेनी सेना ने मार गिराया है। यूक्रेनी सेना के मुताबिक इन बैलून्स में कॉर्नर रिफ्लेक्टर और रिकॉनिसन्स हो सकते हैं। यूक्रेन के मुताबिक इन बैलून्स का मकसद एयर डिफेंस के बारे में पता लगान हो सकता है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen