सिगाची इंडस्ट्री का शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचा


Sigachi Industry Share reaches 52 week high

शेयर बाजार के काम काज में बुधवार को थोड़ी तेजी के साथ शुरू हुई। सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर मल्टीबैगर रिटर्न दिया। सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार के कारोबार में 4% की तेजी दर्ज की गई थी, याने ₹2 से अधिक मजबूती दिखाई और 56.55 रुपए के स्तर पर पहुंच गए। इस 1740 करोड रुपए के मार्केट कैप वाले शेयर ने पिछले 1 महीने में 42% का रिटर्न दिया, और इनकी कीमत ₹38 से ₹56 रुपए के लेवल पर पहुंच गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen