कुशीनगर के पटहेरवा फाजिलनगर पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर स्थित इलेक्ट्रिक की दुकान में शनिवार की देर शाम लगी आग में पूरा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार की दो बेटियां और पत्नी धुएं के कारण बेहोश हो गईं। सीढ़ी से बचाव कराकर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। फाजिलनगर के निवासी रमेश गुप्ता की दुकान पर भी आग लगी, लेकिन वह भी बचाया गया और आग बुझाई गई। तीनों का इलाज अब गोरखपुर में हो रहा है।