उद्धव ठाकरे के गुट को एक और झटका मिला है । चुनाव आयोग के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उद्धव की माँग को ठुकरा दिया है । उद्धव गुट ने चुनाव आयोग के फ़ैसले पर रोक की माँग की थी । दरअसल, चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को ही असल शिवसेना घोषित कर आधिकारिक निशान यानी चुनाव चिन्ह भी शिंदे गुट को ही दे दिया था । उद्धव गुट को इसमें केंद्र सरकार की तरफ़दारी दिख रही थी ।
शिवसेना:उद्धव गुट को एक और झटका, तीर हाथ से निकला, कमान ढीली पड़ी
