इन दिनों सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडणवीस का 2 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वह शायराना अंदाज में कह रहे हैं कि 'मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना मैं समंदर हूँ लौटकर वापस आऊँगा। दरअसल यह बात 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की हैं जब बीजेपी ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें हासिल की थी। तब वहाँ एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही थी और देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठने वाले थे, उस दौरान कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना को समर्थन देकर सरकार बना ली और उद्धव ठाकरे को सीएम पद के लिए चुन लिया गया। उसी दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शायराना अंदाज में अपने दिल का दर्द बयां किया था।