200 मीटर रेस की दूसरी सबसे तेज रनर बनी शेरिका जैक्सन।


Sherika Jackson became the second fastest runner of the 200 meter race.

200 मीटर की रेस में दुनिया की दूसरी सबसे तेज रनर बनी जमैका की स्प्रिंटर शेरिका जैक्सन। बुडापोस्ट में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 21.41 सेकेंड में रेस पूरी कर गोल्ड जीत कर अपना खिताब बरकरार रखा। पिछले साल यूजीन में 200 मीटर की रेस में उन्होंने 21.45 सेकेंड में जीत हासिल की थी। बता दे की इस रेस में शेरिका जैक्सन के आगे फ्लोरेंस ग्रिफिथ है। जिन्होंने 1988 के ओलिंपिक में 200 मीटर की रेस 21.34 सेकेंड में पूरा किया था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen