शार्क टैंक इंडिया पर लगा 100 करोड़ का जुर्माना।


Shark tank India fined 100 crores

कश्मीर क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने सोनी टीवी और ट्रैंबू स्पोर्ट्स को 100 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है। रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में कश्मीर से आए हमाद और साद ने अपनी कंपनी ट्रैंबू को कश्मीर विलो बैट बनाने में नंबर-1 ब्रांड बताया था, जिस पर एसोसिएशन ने आपत्ति जताते हुए लीगल नोटिस भेजा है। कश्मीर क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (CBMAK) ने उसी टीवी शो में 15 दिन के अंदर माफी मांगने और उन्हें नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा है कि अगर चैनल ने समयसीमा के अंदर माफी नहीं मांगी तो उसे 100 करोड़ रुपए का हर्जाना देना होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen