विकास लाइफकेयर के शेयर्स ने एक महीने में दिया 70% से ज्यादा रिटर्न।


Shares of Vikas Lifecare gave more than 70% returns in a month

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनो में विकास लाइफ केयर लिमिटेड के शेयरों में काफी तेजी देखी गई है। गुरुवार को इसमें करीब 5.26% की तेजी दर्ज की गई थी। करीब 717 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली विकास लाइफकेयर लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 5.40 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 2.70 रुपए पर है। पिछले 5 दिनों में विकास लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 22% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 1 महीने में 63% से ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है। विकास लाइफ केयर लिमिटेड के बोर्ड ने बुधवार को मीटिंग की जिसमें कंपनी ने प्रमोटर को प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए वारंट जारी करने की मंजूरी दी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen