इस ट्रांसपोर्ट कंपनी के शेयर ने दिया एक दिन में 14% रिटर्न


Shares of this transport company gave 14% returns in a day

मंगलवार को शेयर बाजार में नॉर्थ ईस्टर्न कैरिंग कारपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में लगभग 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, और ये 2.80 रुपए की मजबूती पर 26.15 रुपए पर बंद हुए। इस कम्पनी की बाजार कैप लगभग 176 करोड़ रुपए है और उनके शेयरों का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 26.52 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 13.4 रुपए है ।  नॉर्थ ईस्टर्न कैरिंग कारपोरेशन के शेयर ने अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर से निवेशकों को 100% का रिटर्न प्रदान किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen