रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे रामकृष्ण फॉर्जिंग्स के शेयर


Shares of Ramakrishna Forzings fleeing at the speed of rocket

रोल्ड, फोर्ज्ड और मशीनी उत्पादों का सप्लाई करने वाली कंपनी रामकृष्ण फोर्जिंग्स को 16 मिलियन यूरो का बड़ा कारोबार मिला है। उन्हें चार साल के लिए यह आर्डर दिया गया है। जिसके बाद से कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं इस बड़े आर्डर से कंपनी की स्थिति यूरोपीय ओरिजनल इक्विपमेंट निर्माता के क्षेत्र में मजबूत हो रही है। गुरुवार को कारोबार की शुरुआत के बाद से ही इस कंपनी के शेयर में लगभग 3 प्रतिशत की तेजी  रही और ये शेयर फोकस में आ गए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen