21% ऊपर लिस्ट हुए कॉर्नकार्ड बायोटेक के शेयर्स


Shares of Corncard Biotech listed above 21%

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बावजूद इसके कॉर्नकार्ड बायोटेक ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 21.46% प्रीमियम के साथ प्रति शेयर 900.05 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कॉनकॉर्ड बायोटेक की लिस्टिंग ₹900.05 प्रति शेयर पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 21.46% का प्रीमियम है।

कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 705-741 रुपए प्रति  शेयर रखा था जो अभी तक 24.8 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen